ghar se paraashaktiyon ko hataane ka totaka घर से पराशक्तियों को हटाने का टोटका

 

घर से पराशक्तियों को हटाने का टोटका

घर से पराशक्तियों को हटाने का टोटका

एक कांच के गिलास में पानी में नमक मिलाकर घर के नैऋत्य के कोने में रख दीजिये,और उस बल्ब के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दीजिये,जब भी पानी सूख जाये तो उस गिलास को फ़िर से साफ़ करने के बाद नमक मिलाकर पानी भर दीजिये।

apane pasand ke purush ya stree ko jeevanasaathee banaane hetuअपने पसंद के पुरुष या स्त्री को जीवनसाथी बनाने हेतु

अपने पसंद के पुरुष या स्त्री को जीवनसाथी बनाने हेतु

अपने पसंद के पुरुष या स्त्री को जीवनसाथी बनाने हेतु

वशीकरण विद्या एक प्राचीन और सनातन विद्या है तथा तंत्र शास्त्र अनुसार अष्ट कर्म, शान्ति कर्म आदि सभी कर्मों में एक महत्वपूर्ण विद्या है,

इस विद्या को प्राप्त करना या इस विद्या से अपनी समस्या दूर करना मुश्किल साधना तो है लेकिन असंभव नही है.
बहुत से व्यक्तियों ने मुझसें एक ही बात बार बार पूछी है कि वशीकरण कैसे किया जाएँ ?क्योंकि !!
सभी को किसी ना किसी को अपने वश में करना है. 
कर्मचारी चाहता है कि उसका बॉस उसके वश में हो और उसे जब चाहे छुट्टी मिल जाए
पत्नी सोचती है पति वश में रहे, यही सोच पति की भी होती है
कोई सोचता है मेरे सभी दोस्त में वश हो जो मैं बोलू सभी वैसा ही करें
लड़कों को लड़कियों को वश में करना है तो लड़कियों को लड़के अपने वश में चाहिए सामान्यत: ऐसे ही सोच सभी की हैं.वशीकरण है क्या…?
यही कि जो आप बोले, जो आप चाहेवह ही हो जाए।
वशीकरण का प्रयोग आप किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों के लिए कर सकते हैं ! वशीकरण हर जगह कारगर है चाहें व्यक्ति इस दुनिया में कही भी रह रहा हो ! 

यात्रा की बाधा का तंत्र-मंत्र-यंत्र Mantra For Visa Problem Solution

 

 

यात्रा की बाधा का तंत्र-मंत्र-यंत्र

यात्रा की बाधा का तंत्र-मंत्र-यंत्र

सोमवार एवं शनिवार को पूर्व की यात्रा करने की परिस्‍थिति में यात्रा करने वाले को क्रमश: दूध का पान कर ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करते हुए यात्रा करनी चाहिए।

शनिवार को उड़द के दाने पूर्व दिशा में चढ़ाकर तथा कुछ दाने खाकर यात्रा करें एवं यात्रा के समय शनि-गायत्री का पाठ करता रहे- ‘ॐ भगभवाय विद्महे मृत्युरूपाय धीमहि तन्न: शनि प्रचोदयात्।’
मंगलवार एवं बुधवार को यात्रा करना जरूरी हो तो मंगलवार को गुड़ का दान करें, कुछ गुड़ मुख में धारण करें तथा मंगल-गायत्री का जप करें- ‘ॐ अंगारकाय विद्महे शक्तिहस्ताय धीमहि तन्नो भौम: प्रचोदयात्।’ 
बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा आवश्यक हो तो तिल एवं गुड़ का दान करें एवं उसी से बने पकवान का भोजन कर यात्रा करें। यात्रा से पूर्व पांच बार बुध-गायत्री का पाठ कर यात्रा करनी चाहिए- ‘ॐ सौम्यरूपाय विद्महे बाणेशाय धीमहि तन्न: सौम्य: प्रचोदयात्।’
वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के मतानुसार रविवार एवं शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करना निषिद्ध बताया गया है, फिर भी अत्यंत आवश्यक हो जाने पर यात्रा करनी हो तो उपाय कर यात्रा की जा सकती है-
रविवार को पश्चिम में यात्रा करने के पूर्व शुद्ध गाय का घी लेकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके हवन करें तथा यात्रा से पूर्व घी का पान करें एवं कन्याओं को दक्षिणा देकर सूर्य गायत्री का जप करते हुए यात्रा प्रारंभ करें-
‘ॐ आदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात्।’
गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा करना सर्वथा वर्जित है, किंतु आवश्यक शुभ कार्य हेतु यात्रा करना जरूरी हो गया हो तो निम्न उपाय कर यात्रा की जा सकता है-
गुरुवार को यात्रा के पूर्व दक्षिण दिशा में पांच पके हुए नीबू सूर्योदय से पूर्व स्नान कर गीले कपड़े में लपेटकर फेंक दें, यात्रा से पूर्व दही का सेवन करें तथा शहद, शकर एवं नमक तीनों को समभाग में मिलाकर हवन करें और गुरुगायत्री का जप कर यात्रा प्रारंभ करें-

‘ॐ आंगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात्।’