घर से ऊपरी बाधा को दूर करने के उपाय

क्या आप भूत प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय पाना चाहते हो ? प्रेत-पिशाच या भूत-प्रेत को एक बड़ा शिक्षित और संभ्रात वर्ग माने-न-माने, लेकिन अधिकतर लोगों की नजर में यह ऊपरी बाधा बहुत ही नुकसान पहुंचाने और मुसीबतों में झोंक देने वाली होती है। विभिन्न धारणाओं व मान्यताओं के अनुसार मृतात्माएं भूत-प्रेत योनि में शामिल एक अदृश्य ताकतवर शक्ति की तरह हैं। प्रेत का होना मनुष्य की अकाल मृत्यु माना गया है। वैसी आत्माओं के प्रभाव को ही भूत के रूप में अनुभव किया जाता है, जो सामान्यतः नकारात्मकता लिए हुए भयभीत करने जैसा होता है।

अस्वाभाविक या आकस्मिक होने वाली मृत्यु से मनुष्य की आत्मा भटकती रहती है। ये प्रेत-यानि में चली जाती हैं, हालांकि विभिन्न ग्रंथों में इनका पृथ्वी पर निवास स्थान श्मशान, कब्रिस्तान, बंद पड़े पुराने घर, तालाब या नदी के तट, निर्जन स्थान, पुराने बट या पीपल के पेड़, जंगल आदि होते हैं। कई बार सामान्य मनुष्य इनकी चपेट में आ जाता है और वह बुरी तरह से परेशान हो जाता है। तरह-तरह की हरकतें करने लगता है या उसकी तबीयत खराब हो जाती है। चिकित्सीय इलाज और दवाइयां बअसर हो जाती हैं। उसपर होने वाले दूसरे नकारात्मक प्रभावों में बने-बनाए काम का बिगड़ना, अनावश्यक चैंकाने वाली घटनाएं घटित होना, स्वभाव में बदलाव आ जाना भी है।