ससुराल में सुखी रहने के लिए

सास आप को प्यार करें. ससुर बेटी की तरह माने. जेठ-देवर आप का सम्मान करे और ननद के साथ आपके रिश्ते मधुर रहे ऐसे सुख इच्छा हर लड़की होती है.
गृहस्थ जीवन का सुख व्यक्ति आगे ही लेकर जाता है. परंतु परिवार में कलह व्यक्ति के जीवन में परेशानियां पैदा करता है.
ससुराल में जीवन को सुखमय एवं खुशहाल बनाने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाए बताए गए हैं. उनमें से एक यह मारक उपाय है.
ससुराल में सुखी रहने के लिए कन्या अपने हाथ से हल्दी की साबुत गांठें, पीतल का एक टुकड़ा और थोड़ा-सा गुड़ ससुराल की ओर फेंक दें. ऐसा करने से ससुराल में सुख एवं शांति का वास रहता है.
और इसका लाभ को मिलना शुरू हो जाएगा.
सवा पाव मेहंदी के तीन पैकेट (लगभग सौ ग्राम प्रति पैकेट) बनाएं और तीनों या शस्त्र धारण किए हुए किसी देवी की मूर्ति वाले मंदिर में जाएं। वहां दक्षिणा, पत्र, पुष्प, फल, मिठाई, सिंदूर तथा वस्त्र के साथ मेहंदी के उक्त तीनों पैकेट चढ़ा दें। फिर भगवती से कष्ट निवारण की प्रार्थना करें और एक फल तथा मेहंदी के दो पैकेट वापस लेकर कुछ धन के साथ किसी भिखारिन या अपने घर के आसपास सफाई करने वाली को दें। फिर उससे मेहंदी का एक पैकेट वापस ले लें और उसे घोलकर पीड़ित महिला के हाथों एवं पैरों में लगा दें। पीड़िता की पीड़ा मेहंदी के रंग उतरने के साथ-साथ धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी।