धन प्राप्ति के तांत्रिक उपाय : इममें से कोई सी एक चीज़ घर में लाने से मिलती है लक्ष्मी कृपा

 

 

धन प्राप्ति के तांत्रिक उपाय

धन प्राप्ति के तांत्रिक उपाय

तंत्र शास्त्र के अनुसार कुछ साधारण मगर सटीक उपाय करने से मां लक्ष्मी अपने भक्त पर जल्दी ही प्रसन्न हो जाती हैं और उसे मालामाल कर देती हैं। यहाँ पर हम आपको तंत्र शास्त्र के कुछ ऐसे ही चमत्कारिक उपाय बता रहे है। यदि इन उपायों को नवरात्रि या अन्य किसी शुभ दिनों में करते है तो फल और भी जल्दी प्राप्त होता है।

1. केली का पौधा लाएं
केली का पौधा (जिसमे फल नहीं लगते है) को घर लाएं और उसकी जड़ में नौ दिनों तक जल चढ़ाएं। गुरूवार को पूजा को करके थोड़ा सा कच्चा दूध भी चढ़ाएं।

loading…

2. शंखपुष्पी की जड़
शंखपुष्पी की जड़ शुभ मुहूर्त में लाकर इसे चांदी की डिब्बी में रखकर घर की तिजोरी में रख ले।

3. बरगद का पत्ता
बढ़ के ताजे तोड़े पत्ते पर हल्दी से स्वस्तिक बना कर शुभ मुहूर्त में घर में रखे।

4. बहेड़ा की जड़
शुभ नक्षत्र में बहेड़ा की जड़ और उसका एक पत्ता लाकर पैसे रखने वाले स्थान पर रख ले।

5. धतूरे की जड़
धतूरे की जड़ के कई तांत्रिक प्रयोग किए जाते है। इसे अपने घर में स्थापित करके महाकाली का पूजन कर क्रीं बीज का जाप किया जाए।

6. सफेद पलाश
तन्त्र शास्त्र में इस वृक्ष के फूल से यन्त्र बनाने का प्रयोग बताया गया है, जो धन लक्ष्मी के लिए कारगर बताया गया है।

7. हरसिंगार का बांदा
हरसिंगार के बांदे को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखेंगे तो धन का अभाव खत्म हो जाएगा।

8. सफेद अपराजिता
सफेद अपराजिता का पौधा गरीबी दूर करने वाला है। साथ ही, इसके सफेद या नीले रंग के ऐश्वर्य देने वाले है।

9. दूधी की जड़
शुभ समय में दूधी की जड़ लाकर ताबीज में डालकर पहने। सुख में बढ़ोतरी होगी।