गृह क्लेश और अशांति दूर करने के उपाय

आप सब जानते हे आज कर कई लोगों के घर में नित्य कोई न कोई क्लेश होते ही रहते हैं और आये दिन पति पत्नी में जगड़े होते रहते है. चाहे परिवार कितना ही साधन संम्पन हो पर व्यर्थ है, जब अशांति हो और कई बार ऐसी अशांति से बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में क्या करें. मित्रों, चिंता का कोई भी कारण नहीं है. मैं आपके लिए एक अदभुत मन्त्र और तंत्र पेश कर रहा हूं. किसका पति या पत्नी कोई भी प्रयोग कर सकता है और अपने जीवन में लाभ उठा सकता है. ये अनुभव सिद्ध है, अवश्य आप भी अनुभव करें. मित्रों यहां एक और भी पर्याय है, जो लोग गृह क्लेश से परेशान है. यह मंत्र खुद नित्य एक माला करें और लाभ उठाएं. फिर देखें चमत्कार – कभी क्लेश होगा ही नहीं.
मंत्र : धाम धिम धूम धुर्जटे पत्नी वां वीं वुम वागधिश्वरी ||
क्राम क्रीम कृम कालिका देवि | शाम शिम शुम शुभम कुरु ||
सुबह स्नान करने के पश्यात श्री दुर्गा जी की तस्वीर के सामने धुप दीप जला कर लाल पुष्प अर्पण करे बाद में उपरोक्त मन्त्र की नित्य एक माला अवश्य करे – अवश्य ही सुख शांति की प्राप्ति होगी.

पति-पत्नी की किच-किच को दूर करने के 6 अचूक

घर में किचिन है तो बर्तन भी होंगे, और बर्तन आपस में टकराएंगे तो आवाज भी होगी। इसी तरह घर में रहने वाले पति-पत्नी की बीच की दशा होती है। क्योकि हर व्यक्ति के विचार अलग-अलग होते हैं। ऐसे में कुछ दंपत्ति तो सामंजस्य बना लेते हैं, लेकिन कुछ दंपत्तियों के घर रोज किच-किच का आलम रहता है।

ऐसे में यहां कुछ आसान उपाय हैं जिन्हें आजमाकर इस दुविधा को दूर किया जा सकता है।

– गृहणियों को घर में बाल खुले नहीं रखना चाहिए। ऐसे में आपके घर की शांति भंग होती है और सौभाग्य भी दूर चला जाता है।

– यदि घर में सुख शांति बिगड़ रही हो तो रोज शाम को तेल का दीपक जलाएं, दीपक जलाते समय थोड़ा सा कपूर तिल के तेल में डाल दें।

– गेंदे के फूल पर कुमकुम लगाकर इसे किसी मंदिर में भगवान की प्रतिमा के सामने रखने से पति-पत्नी के बीच का आपसी अनबन दूर होने लगता है।

– न चाहते हुए भी आपसी कलह हो रहा हो तो लाल कपड़े में मसूर की दाल, रक्त चंदन एवं पांच छोटे नारियल ले लें और क्लेश मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। अब इस पोटली को गंगा में विसर्जित कर दें। ऐसा 11 मंगलवार तक करने से दाम्पत्य सुख में वृद्धि होने लगती है।

– रिश्तों में बेहद खटास आ जाने पर कुछ लोग जो उपाय करते हैं, उनमें यह भी शामिल है। लाल स्याही से पति का नाम लिखें और ‘हं हनुमंते नम:’ का 21 बार जाप करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रखें। कहते हैं, ऐसा करने से आपसी कलह का निवारण होता है।

 

– सूर्योदय से पहले स्नान कर लें, इसके बाद किसी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें।