मनचाहा जीवनसाथी पाने के उपाय

हर इंसान का सपना होता है की उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिले जो उसका ख्याल रखे उसकी देखभाल करे उसे प्यार करे उसकी बात माने | वैसे तो हमारे देश में अधिकतर लोगो की शादी उनके घर वालो की मर्ज़ी से होती है लेकिन ऐसा नहीं है की जो शादी हमारे घरवालो की मदद से हो वही शादी सफल शादी मानी जाएगी वह हमारी मनपसंद का जीवनसाथी हो | कई लोग किसी से प्यार करते है जिसकी वजह से वह लोग चाहते है की वह आपस में एक-दूसरे के साथ शादी करके रहने लग जाये लेकिन कुछ अनेक कारणो की मदद से ऐसा असंभव होता है इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे टोटके या उपाय बताते है जो की आपको आपकी मनपसंद का जीवनसाथी दिलाने में मदद करते है |

  1. अपना मनपसंद का जीवनसाथ पाने के लिए आपको हर गुरुवार के दिन पीले वस्त्र व पांच इलायची किसी दरिद्र नारायण को दान में देने चाहिए जिसकी वजह से आपकी आपके द्वारा पसंद प्यार से ही शादी होती है |
  2. मनचाहा वर पाने के लिए हर लड़की को प्रत्येक दिन इस मंत्र का जाप १०८ बार करना है यह मंत्र इस प्रकार है – ” क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा”
  3. पुरे भक्तिभाव से कृष्णा मंदिर में भगवान कृष्णा की बांसुरी व पान का अर्पण करना है |

    मनचाहा जीवनसाथी पाने के उपाय

    मनचाहा जीवनसाथी पाने के उपाय

मनचाहा विवाह के उपाय

कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और यदि वहाँ पर दुल्हन को मेहँदी लग रही हो तो अविवाहित कन्या कुछ मेहँदी उस दुल्हन के हाथ से लगवा ले इससे विवाह का मार्ग शीघ्र प्रशस्त होता है। विवाह वार्ता के लिए घर आए अतिथियों को इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुख घर में अंदर की ओर हो, उन्हें द्वार दिखाई न दे। विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हों उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या कबाड़ का सामान कभी भी नहीं रखना चाहिए। यदि विवाह के पूर्व लड़का-लड़की मिलना चाहें तो वह इस प्रकार बैठे कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो। . कन्या सफेद खरगोश को पाले तथा अपने हाथ से उसे भोजन के रूप में कुछ दे| . कन्या के विवाह की चर्चा करने उसके घर के लोग जब भी किसी के यहाँ जायें तो कन्या खुले बालों से,लाल वस्त्र धारण कर हँसते हुए उन्हें कोई मिष्ठान खिला कर विदा करे| विवाह की चर्चा सफल होगी|  पूर्णिमा को वट वृक्ष की 108 परिक्रमा देने से भी विवाह बाधा दूर होती है|  गुरूवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करने से विवाह बाधा दूर होती है| मन्त्र— गौरी आवे ,शिव जो ब्यावे.अमुक का विवाह तुरंत सिद्ध करेँ, देर ना करेँ, जो देर होए , तो शिव को त्रिशूल पड़े, गुरु गोरखनाथ की दुहाई फिरै ।। अमुक के स्थान पर जिस लड़की का विवाह न हो रहा हो उसका नाम लिख सकते है !  जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. तथा इसके साथ ही थोड़ा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है|

जल्दी शादी होने के टोटके

शनि एक ग्रह है जो अलगाव का कारण बनता है। यह ग्रह शादी में देरी की भूमिका के लिए बहुत अच्छी तरह से जाना जाता है। यह ध्यान देने योग्य है कि सातवें घर / सप्तम भगवान पर मंगल और शनि का  संयुक्त प्रभाव वैवाहिक जीवन में गंभीर समस्याएं पैदा करने के लिए जाना जाता है। याद रखें कि शादी होना एक अलग बात है और शादी के बाद सुखी वैवाहिक जीवन होना इससे अलग बात है। ये सब तथ्य एक पुरुष या महिला की परवाह किए बगैर किसी भी कुंडली में समान रूप से प्रभाव डालते है। यही कारण है कि शादी विवाह के मामले में शादी के लिए आगे बढ़ने से पहले एक योग्य ज्योतिषी से परामर्श करने की सलाह दी जाती है।

कुछ व्यक्तियों को उनकी कुंडली में ग्रहों की हानिकर स्तिथि के कारण शादी में देरी की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जल्दी शादी, परेशानी मुक्त विवाह और इस तरह की खुशी के अवसरों के लिए सभी बाधाओं को हटाने के लिए रास्ता साफ करने के लिए कुछ उपाय  दिए गए है—
1. हर बुधवार को गाय को हरा चारा डाले 
2. जब तक शादी न हो जाये तब तक हर सोमवार 1250 ग्राम पीली दाल और [1.25 लीटर] कच्चे दूध का दान किया जाना चाहिए । 
3. यदि शादी के कार्यों में भाग लेने मेहँदी की रस्म में आप जाए तो अगर जिस लड़की की शादी है उसके हाथ से थोड़ी सी महेंदी लगवा ले तो कहा जाता है कि उसकी शादी जल्दी ही हो जाती है।  यह शुभ माना जाता है और एक अच्छी किस्मत आकर्षण है
4. ऐसा माना जाता है कि विवाह योग्य लड़के / लड़की के बिस्तर के नीचे वहाँ स्क्रैप या लोहे का संचय नहीं होना चाहिए।