शत्रु से बचने का वशीकरण के उपाय

अगर कोई व्यक्ति बे वजह आपसे शत्रुता रखता है और अपनी शत्रुता में वो आप पर जादू टोने या कोई गलत छाया डलवाता है तो आप कुछ ऐसा उपाय करें कि दुश्मन आपके खिलाफ कोई भी षड़यंत्र न रच सके. आप 40 दाने अक्षत और काली उड़द के साबुत 38 दाने लें और उन्हें एक गड्डा बनाकर उसमें डाल दें. इतना करने के बाद आप एक निम्बू लें और उसे गड्ढे के ऊपर निचोड़ दें. जब आप निम्बू निचोड़ रहें हो तो उस वक़्त आप उस व्यक्ति का नाम लेते रहें, जो आपकी जान का दुश्मन बना हुआ है. ये उपाय करने से वो आपके पीठ पीछे से आपके खिलाफ कोई साजिश नहीं रच पायेगा.

किसी भी कारण से किसी व्यक्ति से आपकी दुश्मनी हो गई है और आपस का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. तो आप कहीं पर भी बैठे हो और अगर वहाँ पानी है, तो उसी पानी से अपने शत्रु का नाम जमीन पर लिखकर उसके ऊपर अपने पाँव को तीन बार रख दें. ऐसा करने से आपको लाभ प्राप्त होगा. लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि यह उपाय अपने फायदे के लिए बिल्कुल भी न अपनाएं. बल्कि बुराई को नष्ट करने के लिए इस उपाय का इस्तेमाल करें.

शत्रु शमन के उपाय टोटके

अगर आपका शत्रु शक्तिशाली है तो आपको बहुत बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. किसी भी तरह का शत्रु आपकी जीवन को दुभर कर सकता है. इसलिए आपको शत्रु शमन शमन के उपाय टोटके का प्रयोग कर अपने शत्रु से निजात पाना चाहिए| आप शत्रु उच्चाटन तंत्र प्रयोग विधि से अपने शत्रु को परास्त कर सकते हैं. जब भी आप शत्रु शमन के उपाय टोटके करें आप पूरे आत्मविश्वास के साथ करें. पूरे आत्मविश्वास से ये टोटके करने पर आपको अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. जब आप शत्रु मारण कर्म का प्रयोग करते हैं तो आपके मन से दुश्मन का भय समाप्त हो जाता है और आपका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है|

शत्रु नाशक/शमन प्रयोग/शत्रु शाबर विनाशक मन्त्र का प्रयोग:

शत्रु कई तरह के हो सकते हैं लेकिन यहाँ दिए गए शत्रु शमन के उपाय से आप आसानी से उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. किसी भी शत्रु का प्रभाव कम करने के लिए या समाप्त करने के लिए शत्रु शमन का प्रयोग और शत्रु शाबर विनाशक मन्त्र का प्रयोग करने पर बहुत अच्छा परिमाण प्राप्त होता है| अपने शत्रु पर विजय पाने के लिए या शत्रुता को मित्रता में बदलने के लिए आप शत्रु नाशक मात्र का प्रयोग करें|

शत्रु नाशक मंत्र इस प्रकार है –  नृसिंहाय वीद्यहे, बज्र नखाय धि मही तान्नो नृसही  प्रचोदयात!!

शत्रु शमन के लिए कुछ उपयोगी टोटके

अकस्मात् धन लाभ के लिए सफेद कपड़े की ध्वजा को पीपल वृक्ष पर लगाना चाहिए । यदि व्यवसाय में आकस्मिक व्यवधान एवं पतन की सम्भावना प्रबल हो रही हो, तो यह प्रयोग करने से स्थिरता आती है तथा व्यावसायिक बाधाएँ दूर होती हैं ।
> २॰ सूने कुएँ पर दीपक जलाने से शत्रु-शमन होता है । दीपक रात्रि के समय या सन्ध्या के समय जलाना चाहिए । यदि इक्कीस दिन तक लगातार यह प्रयोग किया जाए तथा दीपक जलाते समय शत्रु का नाम लेकर अपनी अभिलाषा को मन-ही-मन कहा जाए, तो वह अवश्य ही पूरी होती हैं । इस प्रयोग में मिट्टी के पके हुए नए दीपकों को स्वच्छ जल से धोकर प्रयोग में लेना चाहिए तथा कड़वे तेल (सरसों) में आक की रुई की बत्ती बनाकर जलाना चाहिए । दीपक जलाने के बाद मुड़कर नहीं देखना चाहिए । यदि प्रयोग के दौरान अगले दिन कुएँ पर दीपक गायब हो जाए, तो चिन्तित नहीं होना चाहिए     साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से नीबू निचोड़ दें। नीबू निचोड़ते समय शत्रु का नाम लेते रहें, उसका शमन होगा और वह आपके विरुद्ध कोई कदमनहीं उठाएगा।