संतान प्राप्ति हेतु टोटके

1. जिन विवाहित स्त्री-पुरुषो के कोई संतान नहीं है वे किसी शुक्ल पक्ष के गुरुवार को एक पीतल की भगवान् लड्डू गोपाल की मूर्ति लाएं और रोज उस मूर्ति की उसी प्रकार से पालन व सेवा करें जैसे माता-पिता अपनी संतान की सेवा करते हैं। बाल्य अवस्था में रोज उस मूर्ति को थाली के बीचो बीच रखकर स्नान कराएं, वस्त्र पहनाएं और भोग लगाकर भोजन करें । जल्दी ही आपकी गोद भरेगी ।
2. जिन स्त्रियों के कोई संतान नहीं, वे रोज गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें ।
3. संतानहीन स्त्री अपने घर के अथवा पड़ोस के बच्चे जिसकी उम्र दो से तीन साल के बीच है उसके साथ भोजन करें । हो सके तो उसका झूठा भोजन खाएं ।
4. भगवान् गणेश की छोटी मूर्ति लाएं। उसे मंदिर में स्थापित करें और रोज एक लड्डू चढ़ाकर उस प्रसाद के दाने चिडि़यों को डालें ।
5. सोमवार के दिन भगवान् शिव और पार्वती की ऐसी तस्वीर लाएं जिनके मध्य कें भगवान गणेश बाल्यावास्था में हों। उसे घर की उतरी दीवार पर लगाए और रोज धूप आदि करने के बाद उसके सम्मुख शिव पंचाक्षर स्तोत्र और गणेश द्वादश नाम स्त्रोत नारदकृत का जाप करें। जल्दी ही मनोरथ पूर्ण होगा ।
6. प्रत्येक रविवार को दही अथवा मक्खन का भो लगाएं और फिर धूप आदि के बाद उसे स्वयं ग्रहण करें। ऐसा रोज करने से संतान बाधा दूर होगी ।
7. किसी विवाहिता संतान युक्त स्त्री से प्रार्थना करें कि वह अपने घर में से भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति यदि हैं तो दे दे और उन्हें इसका कारण भी बताएं। वह जरुर आपको दे देगी। फिर रोज उस मूर्ति को नहलाएं, वस्त्र पहनाएं और भोग लगाकर उसका प्रसाद ग्रहण करें। उसके पश्चात् भोजन करें ।

VASHIKARAN MANTRA पति-पत्नी के बीच अनबन को दूर करने के उपाय .

पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा एक आम समस्या है, लेकिन कभी-कभार इतना बदतर हो जाता है और फिर तू-तू-मैं-मैं के अलावा लाइफ में कुछ और नजर नहीं आता। कई बार पति-पत्नी इसे सुलझाना चाहते तो हैं, लेकिन एक-दूसरे को सुनना ही नहीं चाहते। कुछ लोग इस खटपट या अनबन को सुलझाने के लिए टोटकों का सहारा लेते हैं। अब, इन चीजों से उनके रिश्ते सुधरते हैं या नहीं, यह बताना मुश्किल है, लेकिन वे इन उपायों पर यकीन जरूर करते हैं। आइए, जानें आपसी अनबन को दूर करने के लिए लोग कैसे-कैसे टोटकों का सहारा लेते हैं।